Mumbai: Hooliganism of MNS worker LIVE | मुंबई से सटे ठाणे से एमएनएस की गुंडागर्दी LIVE

2018-10-06 1


एमएनएस की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है. मामला मुंबई से सटे ठाणे का है. आरोप है कि अम्बरनाथ में स्थित एक कंपनी से तीन मराठी लोगों को काम से निकाल दिया गया. इस बात से नाराज होकर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने यहां के वर्करों से पहले कहासुनी की. इसके बाद उनके साथ मारपीट की मारपीट का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब एमएनएस के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज हो गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Videos similaires